उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री लालकुआं नहीं पहुंचे तो आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने फूंक डाला पुतला…… की जोरदार नारेबाजी….. देखें वीडियो

एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे खनन व्यवसायियों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर पिछले 35 दिन से मोटाहल्दू में आंदोलन कर रहे खनन व्यवसायियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
गौला खनन संघर्ष समिति का 35 वें दिन धरना जारी रहा। धरने के दौरान गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन व्यवसायियों ने शाम 5 बजे राज्य सरकार पर एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू न करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने चैंपियन और उमेश कुमार प्रकरण का लिया स्वतः संज्ञान………………. इन अधिकारियों को दिए यह सख्त आदेश…………………….


इस दौरान आंदोलन के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि 35 दिन धरने मैं बैठे हो गए, सरकार से आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिल पाया। जिससे सभी वाहन स्वामी निराश है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो संघर्ष समिति उग्र आंदोलन शुरू कर देगी, धरना प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, सुरेश जोशी, महामंत्री शेखर कांडपाल, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, त्रिलोक सिंह, हरीश सुयाल, इंदर सिंह नयाल, गोकुल पपोला, तारा सिंह नगरकोटी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, नफीस चौधरी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज दानू, रमेश कांडपाल, नरेंद्र कार्की, बंसी भट्ट, मनमोहन बिष्ट, अनिल पंत, कमल बिष्ट, महिपाल भौर्याल, गणेश बिरखानी, लवली गिल, राजू दानू सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते खनन व्यवसाई

To Top