उत्तराखण्ड

जब दर्जन भर जंगली हाथी हाईवे में आ गये, मुक्तिधाम में घुसकर तोड़ डाला पुजारी का मकान, फिर इस तरह भागकर बचाई लोगों ने जान…… देखें वीडियो

लालकुआं। दर्जनभर जंगली हाथियों ने बीती देर रात लालकुआं पंतनगर हाईवे पर उत्पात मचाने के साथ-साथ स्थानीय मुक्तिधाम में जबरदस्त तोड़फोड़ करते हुए एक मकान क्षतिग्रस्त कर दिया, इस दौरान मुक्तिधाम के पुजारी ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचायी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 3 बजे से प्रातः तड़के 4 बजे के बीच जंगली हाथियों का झुंड टांडा के जंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच गया, इस दौरान दर्जनभर हाथियों के झुंड ने हाईवे में 1 किलोमीटर के एरिया में उछल कूद मचाना शुरू किया तो वाहन स्वामियों की जान गले गले आ गई, इसके बाद उक्त हाथियों का झुंड नगर के मुक्तिधाम श्मशान घाट में पहुंचा, जहां तोड़फोड़ करने के बाद हाथियों ने मुक्तिधाम में रहने वाले पुजारी किस्मत नाथ के कमरे में हमला कर दिया, जिसके बाद कमरे में सो रहे किस्मत नाथ और उनके साथी नवीन आर्य ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई, उक्त हाथी लगभग 1 घंटे तक मुक्तिधाम में तांडव मचाते रहे। उन्होंने वहां के पेड़ों को तहस-नहस कर दिया, तथा कमरे में रखा सारा सामान तोड़ फोड़ दिया। यहां तक कि हाथियों के छोटे-छोटे बच्चे कमरे के अंदर पहुंच गए और वहां रखा राशन इत्यादि उन्होंने कुछ खा लिया और कुछ बर्बाद कर दिया। प्रातः मुक्तिधाम के पुजारी ने मामले की सूचना तहसीलदार लालकुआं, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह सहित तमाम सभासदों ने मुक्तिधाम का निरीक्षण करते हुए नुकसान का जायजा लिया। मुक्तिधाम में रहने वाले पुजारी किस्मत नाथ का कहना है कि जब तक उसका मकान बन कर तैयार नहीं हो जाता तब तक वह मुक्तिधाम में रहने पर असमर्थ है। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और सभासद धन सिंह बिष्ट सहित तमाम गणमान्य लोगों ने किस्मत नाथ को कमरे की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही उसके भोजन आदि की व्यवस्था भी उनके द्वारा की गई है। किस्मत नाथ के अनुसार 1 दर्जन से अधिक आ धमके जंगली हाथियों ने मुक्तिधाम में लगी मां काली और भैरव देवता की मूर्ति खंडित कर दी, वहीं पूर्व बाबा की समाधि, बर्तन आदि तोड़ दिए तथा उसे भारी नुकसान पहुंचाया है। उक्त घटना से सुभाष नगर क्षेत्र में रहने वाले लोग भी भयभीत हैं उन्होंने वन विभाग से अभिलंब हाथियों को जंगल में ही रोकने का प्रबंध करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..


फोटो परिचय- लालकुआं स्थित मुक्तिधाम में जंगली हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया पुजारी का मकान का निरीक्षण करते चेयरमैन लालचंद सिंह व अन्य

To Top