लालकुआं। यहां आयोजित तहसील दिवस में बुजुर्ग दंपत्ति ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन के समक्ष फफक फफक कर रोते हुए अपने बेटे के कब्जे से दुकान वापस दिलाने की मार्मिक गुहार लगायी।
स्थानीय तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष पहुंचे बजरी कंपनी क्षेत्र में निवास करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग श्यामलाल और उनकी धर्मपत्नी ने बताया कि उन्होंने लगभग 12 वर्ष पूर्व लालकुआं वार्ड नंबर 1 में स्थित अपनी जायदाद बेचकर हाथीखाना बाजार में एक दुकान खरीदी थी, जिसे उनके बेटे ने यह कहते हुए ले लिया कि वह हर महीना उन्हें खर्च देता रहेगा, परंतु पिछले 12 वर्षों से उनके बेटे ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया, और अब वह उक्त दुकान में कब्जा करने की फिराक में है, तथा दुकान को खुर्द बुर्द करता रहता है। बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि वह दोनों अक्सर बीमार रहते हैं, पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं, तथा भोला मंदिर के सामने एक ठेला लगाकर किसी तरह अपना जीवन यापन करने को विवश है, इतना कहते हुए उक्त दंपति फफक फफक कर रो पड़े। जिस पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तहसीलदार सचिन कुमार को निर्देश दिए कि वह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को साथ ले जाकर मामले की निष्पक्ष जांच करें। तथा बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करें। इसके अलावा पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला क्षेत्र से पहुंची एक विधवा महिला ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने की गुहार लगाई, समाजसेवी नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन जारी करवाने के लिए पात्र व्यक्ति भी सरकारी नियमों के चक्कर में अपनी पेंशन नहीं लगा पा रहे हैं, जिसके लिए राजस्व विभाग फरियादियों की जांच करा कर पात्र व्यक्तियों को पेंशन जारी करवाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस पर भी विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत कार्रवाई करने को कहा। तहसील दिवस में तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, पूर्ति विभाग की लिपिक मीनाक्षी बोरा, डेयरी विकास विभाग की गीता नेगी, रमेश चंद्र पलड़िया और रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा मौजूद थे।
जब बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी मार्मिक आपबीती सुनाई तो विधायक सहित तमाम अधिकारियों को लेना पड़ा यह निर्णय…… पढ़ें खबर
By
Posted on