उत्तराखण्ड

जब फ्लैग मार्च निकला, एलाउंसमेंट हुआ, तब आई कोरोना की याद और पहन लिए फटाफट मास्क…… देखें खबर

रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर के नेतृत्व में पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा लालकुआं नगर में निकाले गए फ्लैग मार्च तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से किए गए मास्क पहनने के निर्देशों के चलते नगर के व्यापारियों ने लंबे समय के बाद ताबड़तोड़ मास्क पहन लिए। कुछ लोग तो ऐसे थे जिनके पास मास्क नहीं था उन्होंने जल्दबाजी में रुमाल, तौलिए या गमछे को ही मुंह में लपेट लिया।
विदित रहे कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद क्षेत्र में कोरोना का डर समाप्त सा हो गया था, जिसके चलते लोग लंबे समय से बिना मास्क के घूमने लगे थे, तथा एक दूसरे से हाथ भी मिलाने लगे थे। अब जैसे ही तीसरी लहर की आहट आई तो जहां पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया, वहीं चुनाव आयोग ने भी कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार को केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों, कोतवाली पुलिस के जवान कतारबद्ध तरीके से कोतवाली से निकले और संपूर्ण बाजार एवं नगर में घूमते हुए लगभग 2 घंटे बाद वापस कोतवाली पहुंचे। इस दौरान नगर के व्यापारियों एवं खरीदारी करने आए लोगों ने भी देखा देखी मास्क पहन लिए। फ्लैग मार्च में रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी सहित भारी संख्या में पुलिस एवं सशस्त्र बल मौजूद था।

To Top