देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मथुरा दत्त जोशी पत्नी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट ना मिलने को लेकर नाराज थे। उन्होंने पिथौरागढ़ विधायक मयूख मेहर के इस्तीफे या सस्पेंशन की बात कही थी। उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अभी तक मयूख मेहर पर पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा दत्त जोशी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उनके इस्तीफे के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।
झटका:- पार्टी से उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक को निकालने की जिद पूरी नहीं हुई तो इस दिग्गज कांग्रेसी ने दिया इस्तीफा …………….इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल…………
By
Posted on