उत्तराखण्ड

बारह ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा को निकली साध्वी लालकुआं पहुंची तो हुआ जबरदस्त स्वागत…… बिना अन्न ग्रहण किये प्रतिदिन चल रही है इतना पैदल……

लालकुआं। बारह ज्योतिर्लिंगों का पैदल भ्रमण करने निकली साध्वी केदारनाथ से लालकुआं पहुंची, जिनका क्षेत्र वासियों ने भव्य स्वागत किया, यहां से उक्त साध्वी अयोध्या एवं काशी को रवाना होंगी।
शनिवार की देर शाम हल्दूचौड़ से पैदल लालकुआं पहुंची साध्वी सुमन पुरी जैसे ही नगर में पहुंचे भारी संख्या में लोग नगर के प्रवेश द्वार में पहुंचे, और उन्होंने साध्वी सुमन पुरी का भव्य स्वागत किया, पूरे नगर भ्रमण के पश्चात समाजसेवी चौधरी सर्व दमन सिंह के आवास में उन्होंने क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्रवाह अनिल मेंलकानी ने बताया साध्वी सुमन पुरी ने सोमनाथ धाम से 13 अगस्त 2024 से देश के 12 ज्योतिर्लिंगों का भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया, अब तक वह 8 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा एवं 2000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है, अब चार ज्योतिर्लिंगों का भ्रमण तथा 3000 किलोमीटर की दूरी तय करना बाकी रह गया है। इस मौके पर समाजसेवी आदित्य चौधरी ने बताया कि सावन के महीने में साध्वी सुमन पुरी द्वारा केवल नारियल पानी का सेवन किया जा रहा है, वह एक माह तक भोजन ग्रहण नहीं करेंगी, इसके बावजूद वह प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण कर रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को साध्वी सुमन महिला मंडल की बैठक लेंगी। तथा गौधाम जाकर गौपूजन करेंगी। इसके बाद काशी एवं अयोध्या को पैदल रवाना हो जाएगी।
इस मौके पर राधेश्याम यादव, ज्ञानेंद्र गुप्ता, राजकुमार सेतिया, सुभाष नागर, मनोज गुप्ता समेत भारी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं नगर में पहुंची साध्वी सुमन पुरी एवं नगरवासी

To Top