राष्ट्रीय

टिकट को लेकर कहासुनी के बाद टीटीई ने सेना के जवान को धक्का देकर ट्रेन से गिराया…… दोनों पैर कटे….. हालत चिंताजनक….. फौजियों ने किया हंगामा….. ट्रेन रोकी

भारतीय सेना में सेवारत जवान के साथ उत्तर प्रदेश में बरेली के रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 20503 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई ने एक जवान को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटी इस घटना में फौजी के चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों पैर कट गए। इसके बाद ट्रेन में सवार उसके साथी फौजियों ने हंगामा करते हुए टीटीई की पिटाई कर दी और ट्रेन को भी आगे जाने से रोक दिया। वहीं उन्होंने गंभीर हालत में फौजी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


जानकारी मुताबिक पूरा मामला राजधानी एक्सप्रेस में बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से सामने आया है। जहां एक टीटीई की वजह से देश की रक्षा में तैनात सिपाही को अपने पैर गंवाने पड़े। ट्रेन में फौजी और टीटीई की टिकट को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि टीटीई ने गुस्से में आकर फौजी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से फौजी के पैर कट गए। इस घटना के बाद स्टेशन और ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन में मौजूद फौजी के साथियों ने जमकर बवाल किया और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया।

जीआरपी में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सबसे पहले घायल जवान सोनू कुमार को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

To Top