उत्तराखण्ड

महिला का जब 80 हजार रुपए का कीमती मोबाइल गुम हुआ तो पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए किस प्रकार किया बरामद….. जानने के लिए पढ़ें खबर

शादी समारोह में आई महिला का 80,000/- रू कीमत का मोबाइल फोन गुम होने की डायल 112 की सूचना पर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा चंद घंटों में ही मोबाइल फोन रिकवर कर महिला को किया सुपुर्द।
कल दिनांक 23/07/2022 को कॉलर श्रीमति नगमा पत्नी चरती निवासी प्रकाश सिटी काशीपुर हाल निवासी गुल्लरघट्टी रामनगर जो शादी समारोह में सम्मिलित होने कार्बेट मोटल होटल तेलीपूरा रोड रामनगर आयी थी उनके द्वारा डायल 112 में सूचना दी गई कि मैं शादी समारोह में सम्मिलित होने कार्बेट मॉटल होटल तेलीपूरा रोड रामनगर आयी थी जहां मेरा पर्स गुम हो गया है जिसमें मेरा फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी एस 22 जिसका मूल्य 80,000 ₹ है व अन्य क़ीमती सामान भी मौजूद हैं जो गुम हो गया है सूचना पर थाना रामनगर से डायल 112 में नियुक्त कांस्टेबल संजय दोसाद व कांस्टेबल अनिल चौधरी तत्काल मौक़े पर गए होटल की समस्त CCTV कैमरे चैक किये गये व लगभग एक घंटे के अंतराल में कड़ी मेहनत के बाद पर्स जिसमें फ़ोन व अन्य क़ीमती सामान बरामद कर कॉलर नगमा को थाना रामनगर बुलाकर प्रदान किया गया। जिस पर नगमा द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

पुलिस टीम:-
1- कांस्टेबल संजय दोसाद
2- कांस्टेबल अनिल चौधरी

To Top