उत्तराखण्ड

इनमें से कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री:- देखिए महत्वपूर्ण रिपोर्ट

उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव मैं दो तिहाई बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी से खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद चल रहे सियासी घटनाक्रम के दौरान 2022 से नई पारी खेलने के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश भाजपा हाईकमान ने शुरू कर दी है। उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री बनाने को लेकर बाकायदा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी हाईकमान ने पर्यवेक्षक, बनाया है यह दोनों नेता राज्य में कौन सीएम बनेगा इसको लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। साथ ही उत्तराखंड में विधायकों की भी यह दोनों पर्यवेक्षक राय लेंगे।

राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के नाम पार्टी हलकों में चर्चा में हैं. हालांकि बलूनी और निशंक दोनों ही उत्तराखंड की जनमानस में ठीक ठाक पकड़ रखते हैं। तथा निशंक को पुराना मुख्यमंत्री का अनुभव भी प्राप्त है। सूत्रों का कहना है कि ‘पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है कि मुख्यमंत्री बाहर से होगा या विधायकों में से. अगर नेतृत्व गैर-विधायक को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है, तो अजय भट्ट रमेश पोखरियाल निशंक और अनिल बलूनी संभावित विकल्प हो सकते हैं.’ विधायकों में पिछली उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत तथा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नाम भी चर्चा में हैं.
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मुख्यमंत्री की दौड़ में काफी तेजी से चल रहे हैं, वह दो बार उत्तराखंड विधानसभा के लिए चुने गए. 2002 और 2012 में और 2019 में लोकसभा के सदस्य बने. पिछले साल जुलाई में उन्हें रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया था. उत्तराखंड में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगले मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गई है और धामी की हार के बाद कई नामों पर चर्चा का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।
आज दोपहर को ही इस्तीफा दे चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा नेतृत्व ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखते हुए उत्तराखंड राज्य के लिए उपयुक्त मुख्यमंत्री उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है. उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में कई नामों की चर्चा हो रही है,
खटीमा विधानसभा क्षेत्र में धामी कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से हार गए. कापड़ी को जहां 44,479 वोट मिले, वहीं धामी को 37,425 वोट मिले. हालांकि चुनाव हार चुके सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। परंतु सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व पुनः चुनाव कराकर किसी दिग्गज नेता को मुख्यमंत्री के लिए उतारने पर अधिक विश्वास कर रही है। वैसे पिछले लंबे समय से लगातार विधायक बन रहे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी पार्टी हाईकमान की पसंद बने हुए हैं। वह पिछली सरकार के दौरान आपसी मनमुटाव होने पर दिग्गजों के बीच सेतु का काम भी कर रहे थे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है। लेकिन आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज जो कि पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं, को भी पार्टी मौका दे सकती है।

To Top