उत्तराखण्ड

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने प्रचार अभियान का शुभारंभ करते हुए लालकुआं की इस लड़ाई को देहरादून से लेकर दिल्ली तक लड़ने का किया संकल्प……………………..

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने नगर में जनसंपर्क कर प्रचार अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
नगर के वार्ड नंबर 6 से जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए कांग्रेस पार्टी की लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ अस्मित मिश्रा ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया तो वह नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर लालकुआं में बाईपास निर्माण की लड़ाई देहरादून से लेकर दिल्ली तक लड़ेंगी, साथ ही लालकुआं के चौमुखी विकास के लिए सदैव तैयार रहेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस की महिला नेत्री बीना जोशी, उर्मिला मिश्रा, रमेश उपाध्याय और रविंदर यादव सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

To Top