उत्तराखण्ड

दिल्ली से उत्तराखंड लौटते वक्त क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का हुआ एक्सीडेंट……. गंभीर हालत में ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती…..

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा एक्सीडेंट हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार का पु एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

उनकी कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम रेलवे स्टेशन में टिकट चेक कर रही महिला टीटी से इस युवक ने की अभद्रता.................. जीआरपी पुलिस ने उठाया यह कदम......................

शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीएमडब्ल्यू कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) में इलाज कराना हुआ महंगा…….. …… पर्चा समेत यह जांचें, वार्ड शुल्क और एंबुलेंस का किराया हुआ इतना…………………………

इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

To Top