उत्तराखण्ड

फोन में बात करते हुए गली से गुजर रही युवती को पटक कर बदमाश सरेआम ले भागा मोबाइल…… घटना सीसीटीवी में कैद……. देखिए वीडियो

हल्द्वानी। नगर में शाम के समय महिलाओं एवं युवतियों का घूमना अब सेव नहीं रहा यहां विष्णुपुरी में गली नंबर दस में एक झपटमार ने मंगलवार की शाम लगभग 8:15 बजे सड़क से गुजरी रही युवती से सरेआम उसका मोबाइल छीन छीन लिया। गली में जा रही युवती के पीछे से आए इस झपट मार ने मोबाइल को लेकर कुछ सैकेंड छीना झपटी भी की। तथा युवती को पटक मोबाइल छीन यह शातिर रफूचक्कर हो गया।
युवती ने जमीन से उठ कर उसका पीछा भी किया लेकिन तब तक लूटेरा युवक नौ दो ग्यारह हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एडवोकेट को उत्तराखंड सरकार ने नियुक्त किया नैनीताल हाईकोर्ट में विधि अधिकारी.............. लगा बधाइयों का तांता.................


शोर शराबा सुनकर गली में रहने वाले लोग घरों से निकल कर आए और पुलिस को सूचना दी। पूरे प्ररकण की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

To Top