राष्ट्रीय

क्यों टला रेलवे विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस इंस्पेक्शन…… जाने बजह

लालकुआं- बरेली रेल खंड में विद्युतीकरण का कार्य होने के बाद मुख्य संरक्षा अधिकारी का आज जो स्थलीय निरीक्षण होना था वह रेलवे की आधी अधूरी तैयारी के चलते फिलहाल टल गया है, बीते रोज रेल प्रशासन ने उनका अधिकृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया था लेकिन जारी करते ही आनन-फानन में उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया, सीआरएस इंस्पेक्शन के दौरान निर्माण कार्य पूर्ण ना होने के चलते अपनी किरकिरी होने के डर से रेलवे द्वारा आनन-फानन में यह निरीक्षण स्थगित किया जाना बताया जा रहा है। जोकि अब व्यापक तैयारियों के बाद कराया जाएगा।

पहले हुए जारी कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खण्ड (65 किमी) का विद्युतीकरण होने पर रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ नव विद्युतीकृत भोजीपुरा- लालकुआं रेल खण्ड का निरीक्षण आज होना था।
जबकि आज शाम को ही लालकुआं-भोजीपुरा रेल खंड पर सायं 5 बजे गति परीक्षण भी किया जाना था।

To Top