उत्तराखण्ड

पत्नी ने पति पर लगाया शर्मनाक आरोप:- घर में दोस्तों को सुला कर स्वयं चला जाता है बाहर………….. नैनीताल पुलिस ने की यह कार्रवाई……………..

पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद पहुंचा कोतवाली

नैनीताल। पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढा कि मामला कोतवाली पुलिस में पहुंच गया, पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को राजी किया यहां मल्लीताल क्षेत्र में घर के काम व पति के रवैये से परेशान पत्नी के विरोध जताने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। घर पर काफी हंगामे के बाद पत्नी पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने पति के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है। मल्लीताल निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसका पति घर के काम को लेकर उसे अक्सर टोकता रहता है। कई बार – वह अपने दोस्तों को घर ले आता है और उन्हें घर पर सुलाकर खुद बाहर चला जाता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। शिकायत पर पुलिस ने पति को कोतवाली बुलाया तो वह पत्नी के आरोपों को नकारने लगा। एसआइ प्रियंका मौर्य ने बताया कि मल्लीताल निवासी व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।

To Top