उत्तराखण्ड

हल्दूचौड बाजार में पहुचे जंगली हाथियों ने दुग्ध संघ के पूर्व प्रबंधक एवं प्रमुख व्यापारी के घर की दीवार तोड़कर दहशत फैलाई… देखें वीडियो…

लालकुआं। टांडा के जंगल से हाईवे में टहलते हुए हल्दूचौड़ मुख्य बाजार एवं नया बाजार में जंगली हाथियों ने कल रात भर ऐसी चहलकदमी की जैसे वह घने जंगलों के बीच घूम रहे हो। जंगली हाथियों ने नया बाजार निवासी नैनीताल दुग्ध संघ के सेवानिवृत प्रबंधक एवं गायत्री मेडिकोज के स्वामी नारायण दत्त शर्मा के घर की दीवार तोड़कर अफरा तफरी मचा दी, हाथियों के तांडव के चलते शर्मा परिवार पूरी रात दहशत के साए में रहा। समाजसेवी नीरज शर्मा ने बताया कि देर रात्रि हाथियों ने उनके घर की दीवार तोड़कर आंगन में चहल कदमी की तो पूरा परिवार डर गया, हाथी काफी देर तक उनके खेत और आंगन में घूम कर फसलों एवं मकान को नुकसान पहुंचाते रहे। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार हाथी उनके क्षेत्र में आ रहे हैं, इससे पहले यहां कभी नहीं आए, उन्होंने हाथियों के गांव की ओर को आने की वजह हाथी कारी डोर वाले स्थान में बड़े-बड़े भवन बन जाने के चलते हाथियों का गांव की ओर रुख होना बताया। इसके अलावा हाथियों ने पेशकारपुर, बच्चीधर्मा, गोपीपुरम सहित कई गांवों में रात के सन्नाटे में लोगों को जगाए रखा, तथा दर्जनों किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि हाथी डोर के लिए वन विभाग अभिलंब उचित इंतजाम करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रही हल्द्वानी निवासी छात्रा से दुष्कर्म…

Ad Ad Ad
To Top