उत्तराखण्ड

बागेश्वर उपचुनाव की तिथि घोषित होने के बाद उत्तराखंड में तय समय पर स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावनाएं हुई तेज……….. पढ़ें विस्तृत खबर………. इस माह लग सकती है निकाय चुनाव की आचार संहिता…………

देहरादून । चुनाव आयोग ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, केरल और पश्चिम बंगाल में खाली विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे।

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद से बागेश्वर विधानसभा (Bageshwar Assembly By-election) सीट खाली है। चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के बाद अब तारीख साफ हो गई है। बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी। 17 अगस्त तक नामांकन होंगे और 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं पांच सितंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 8 सितंबर को मतगणना होगी।
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम
➡️ 10 से 17 अगस्त के बीच होगा नामांकन।
➡️ 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख।
➡️ पांच सितंबर को होगी वोटिंग।
➡️ आठ सितंबर को होगी
मतगणना।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…

इधर उपचुनाव की तिथि तय हो जाने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि अक्टूबर अंतिम सप्ताह या नवंबर प्रथम सप्ताह तक उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है, सरकार एवं शहरी विकास विभाग द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर दी गई है, प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में ही तय समय में निकाय चुनाव कराने का ऐलान किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर से पूर्व हर हाल में राज्य सरकार को निकाय चुनाव कराने होंगे, यदि ऐसा नहीं हुआ तो तय समय के बाद सभी निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए जायेगे।

To Top