उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में महिला को सांप ने काटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती….. पढ़ें खबर

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में सांप के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हल्द्वानी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
यहां बिंदुखत्ता स्थित इंदिरानगर द्वितीय निवासी गोपाल दत्त जोशी की पत्नी आशा जोशी सोमवार की प्रातः साढ़े 4 बजे श्रावण मास के अंतिम सोमवार के व्रत के दौरान स्नान कर घर के आंगन में स्थित तुलसी के पेड़ की पूजा करने जा रही थी, तभी आंगन में मौजूद सांप ने उसके पांव में काट दिया, आशु के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के भीतर से आए परिजनों ने आनन-फानन में उसे हल्द्वानी के एचटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे बेस अस्पताल हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया, जहां वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है। उक्त सांप के काटने की सूचना पीड़िता के पति द्वारा वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय हल्द्वानी को लिखित रूप से दी गई है। इधर वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी का कहना है कि उन्हें महिला को सांप के काटने की लिखित सूचना प्राप्त हो गई है।

To Top