हल्द्वानी। पिछले कुछ समय से हल्द्वानी क्षेत्र की सड़कें खून से लाल हो रही है, कई घरों के चिराग मार्ग दुर्घटना में बुझ चुके हैं, रोजाना कोई ना कोई बुरी खबर सड़क दुर्घटना को लेकर सुनने को मिल रही है। इस बार घर से करीब 20 किलोमीटर दूर लकड़ी बीनने जंगल गई महिला की मौत हो गई। उसे एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रम्पुरा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जितेन्द्र पुत्र स्व. नौबत राम ने पुलिस को बताया कि बीती 11 अक्टूबर को उनकी मां भानवती घर से लकड़ी बीनने निकली थी। वह अभी रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर रामपुर रोड स्थित वन विभाग की चौकी बेलबाबा पहुंची थी कि तभी पीछे से आई कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में भानवती को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 13 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।





