उत्तराखण्ड

टीवी का तार लगाते वक्त करंट से महिला की मौत…..….. मृतका के घर आ रही उसकी ताई को बाइक ने मारी टक्कर……… हायर सेंटर रैफर……..

हल्द्वानी। बरसात के समय विद्युत तारों को बहुत ही समझदारी के साथ पकड़ना चाहिए, नंगे पांव विद्युत तारों को पकड़ कर प्लग में डालना खतरे का एक बहुत बड़ा संकेत है, जिसके चलते गंभीर घटना घटित हो सकती है, ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रामनगर के भवानीपुर खुल्वे में हो गया, जहां एक महिला टीवी का तार लगाने करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। घर पर मौजूद बच्चों ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पत्नी को लेकर को लेकर पति सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका अपने पीछे पति और दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई।
लक्ष्मी रावत (34) पत्नी गोविंद रावत भवानीपुर खुल्बे में परिवार के साथ रहती थी। सोमवार को वह पति के साथ खेत में काम कर रही थी। स्कूल की छुट्टी होने के चलते उनके दोनों बच्चे वीरू (11) व रोहित (9) घर पर ही थे। इस दौरान बच्चों ने खेत के पास आकर टीवी देखने को कहा। इस पर लक्ष्मी खेत से टीवी चलाने के लिए घर आई। बताया जा रहा है कि टीवी के तार में प्लग नहीं था।
जैसी ही लक्ष्मी ने टीवी का तार स्विच में लगाने का प्रयास किया, वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह
झुलस गई। बच्चों ने पिता को जानकारी दी। लक्ष्मी को लेकर पति सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। लक्ष्मी की मौत के बाद से दोनों बच्चों और पति का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा तीन सूत्रीय मांगपत्र........ यह दिया अल्टीमेटम..........

मृतका की ताई को बाइक सवार ने टक्कर मारी, हायर सेंटर रेफर
पीरूमदारा। भवानीपुर खुल्बे निवासी गोविंद रावत अभी पत्नी लक्ष्मी की मौत के सदमे से परिवार बाहर नहीं आया था कि परिवार का हाल जानने आई मृतका की ताई को पीरूमदारा गुमानपुर चौराहे के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। लक्ष्मी रावत की मौत की खबर सराईखेत में रहने वाली मृतका की ताई शशमा देवी (65) पत्नी जय सिंह को मिलते ही वह परिवार का हाल जानने के लिए भवानीपुर खुल्बे के लिए रवाना हुई। गुमानपुर चौराहे पर बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। रामनगर अस्पताल से उनकी गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

To Top