संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली महिला
हल्द्वानी। यहां शहर में निवास करने वाली महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने जब यह कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। बेटी जब कॉलेज से लौटी तो उसने मां को फंदे पर लटके देखा। पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
आरटीओ चौकी पुलिस के अनुसार मूलरूप से सोमेश्वर निवासी मंजू बिष्ट (51) पत्नी राजन सिंह यहां हिम्मतपुर मल्ला में पति और पुत्री के साथ किराये के घर में रहती थी। बुधवार दोपहर बाद मंजू – कमरे में स्थित खिड़की की ग्रिल पर चुन्नी से लटकी मिली। उसे तत्काल सुशीला न तिवारी अस्पताल लाया गया जहां में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।चौकी इंचार्ज वीरेंद्र चंद्र ने बताया कि मंजू काफी समय से बीमार थी। पिछले दिनों ही परिजन उन्हें इलाज के लिए देहरादून ले गए थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं थी। महिला के पूर्व में भी आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी मिली है। मंजू के पति राजन सोमेश्वर गए थे, घटना की सूचना मिलने पर वह शहर पहुंचे।
महिला के मायके वालों से बातचीत की गई है। उसके मानसिक रूप से बीमार होने का पता चला है। चूंकि घर का दरवाजा अंदर से बंद था ऐसे में मामला आत्महत्या से जुड़ा है। – अमित सैनी, सीओ सिटी





