उत्तराखण्ड

लकड़ी तस्करों में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए वन चौकी से 40 गिल्टे किये चोरी……….

हल्द्वानी। यहां लकड़ी तस्करों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जिसमें तराई पूर्वी वन प्रभाग के बाराकोली रेंज से वन तस्करों ने 40 सागौन के कीमती गिल्टे चोरी कर लिए। हालांकि वन विभाग की टीम ने गिल्टे बरामद कर लिए हैं। वन अधिकारियों ने मामले में – पुलिस को तहरीर दी है।
शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में वन विभाग ने नाप भूमि से काटे गए 40 गिल्टे रखे हुए थे। तस्करों ने 12 अक्तूबर की रात को गिल्टे चोरी कर लिए। चौकी से गिल्टों के गायब होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। बाराकाली रेंज के रेंजर कैलाश गुणवंत ने बताया कि तीन दिन पहले 13 गिल्टे चौकी के पास छिपाए हुए बरामद कर लिए गए। 27 गिल्टों को जंगल से बरामद किया।

To Top