उत्तराखण्ड

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर उत्तराखंड के इस विधायक के छोटे भाई को 40 कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार……………. मचा हड़कंप……………

बनबसा। रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई सतीश नैनवाल को भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने 40 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर को अवैध कारतूस के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया है। सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर से एसएसबी ने 7.65 एमएम के अवैध चालीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए।एसएसबी ने चेकिंग के दौरान भारत- नेपाल सीमा पर बनबसा में नेपाल जा रहे दो लोगों से 7.65 एमएम के 40 कारतूस बरामद किए।। एसएसबी 57 वीं वाहनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों में रानीखेत के विधायक का भाई भी शामिल है।
शुक्रवार सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। कमांडेट मनोहर लाल ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) से 40 कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों और कारतूस को बनबसा पुलिस के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां उपनिरीक्षक आरती बुनकर, एचसी संजीत सिंह बाली, कांस्टेबल राम सिंह नुवाद, महिला कांस्टेबल नेहा गुप्ता शामिल रहे। गिरफ्तार सतीश नैनवाल रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है।

To Top