उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सरेआम गोली मारकर युवक की हत्या… आरोपी भाजपा पार्षद पुलिस हिरासत में…

हल्द्वानी। रामपुर रोड क्षेत्र में सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर लगा है। बताया जा रहा है कि चिंटू ने अपने घर के बाहर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि हत्या की वजह कुछ दिन पहले हुई आपसी लड़ाई है, जिसका बदला लेने के लिए यह वारदात अंजाम दी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पार्षद का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी कई बार मारपीट और झगड़ों में शामिल रहा है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय नितिन लोहनी के रूप में हुई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इसी पार्षद से जुड़ी एक लड़ाई के मामले में कुछ समय पहले कोतवाली के बाहर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक (कालाढूंगी) बंशीधर भगत धरने पर बैठे थे, जिससे यह मामला पहले ही राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, इस पूरे मामले में कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

To Top