उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नुमाइश में चाकू लेकर घुसे युवकों ने कर दी जबरदस्त मारपीट………….. इस बात को लेकर हुआ विवाद……….. पुलिस ने इन दो युवकों को दबोचा………………

हल्द्वानी में नुमाइश में धारदार हथियारों से लैस होकर मारपीट करने वाले गैंग के 02 आरोपी गिरफ्तार

प्रेस नोट

संक्षिप्त विवरण:

दि0-20.07.2024 को वादी श्री अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए श्री प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी–सुरागरसी की गयी एंव मुखविर मामूर कर पुलिस टीम द्वारा दि0 24.07.2024 को 02 आरोपियों को टीपी नगर बाईपास रामजाने भोजनालय के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष नामजद अभियुक्त/ अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शिनाख्त हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-देवेन्द्र सिंह बिष्टपुत्र बलवीर सिंह बिष्ट नि0 छडायल सुयाल गैस गोदाम रोड थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष।
2-करन मेहरा पुत्र गोपाल सिंह मेहरा नि0 तहसील कालौनी रोडवेज के पास थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 20वर्ष।

गिरफ्तारी टीम:
1-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद।
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा।
3-हे0कानि0 संजीत राणा।
4-कानि0 बंशीधर जोशी।
5-चालक कानि012 स0पु0 धीरेन्द्र अधिकारी।

मीडिया सैल
(नैनीताल पुलिस)

To Top