उत्तराखण्ड

भाजपा की लालकुआं समेत 11 विधानसभा सीटों में आज होगा फैसला…. देखें किसे मिल सकता है टिकट

भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अभी लालकुआं समेत 11 विधानसभा सीटें फंसी हैं, जिन पर नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। इनमें हल्द्वानी, रुद्रपुर, जागेश्वर, रानीखेत, डोईवाला और कोटद्वार विधानसभा सीटें प्रमुख हैं।

इसी तरह केदारनाथ, टिहरी, पिरान कलियर, झबरेड़ा पर भी निर्णय नहीं लिया है। इनमें रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल विधायक हैं और उनके टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। परंतु हिंदूवादी चेहरा होने के चलते उनका टिकट काटना इतना आसान नहीं होगा पार्टी हाईकमान के लिए।
इसके अलावा कांग्रेस कब्जे वाली पिरान कलियार, रानीखेत, जागेश्वर, केदारनाथ सीट पर भी पार्टी मजबूत चेहरे की तलाश रही है।
हल्द्वानी विधानसभा सीट से भी वर्तमान में मंथन चल रहा है, मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला समेत कई भाजपा दिग्गजों को लेकर पार्टी हाईकमान में मंथन चल रहा है। दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश की विरासत संभाले सुमित हृदेश के मजबूत गढ़ पर सेंध लगाने के लिए भाजपा किसी चर्चित चेहरे पर भी दांव खेल सकती है।
इधर लालकुआं विधानसभा सीट में विधायक नवीन दुम्का के नाम की घोषणा पहली लिस्ट में नहीं होने के चलते अब उनके टिकट को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, भाजपा के ही सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा महाराष्ट्र के राज्यपाल अपनी पसंद का लालकुआं विधानसभा में चेहरा लाना चाहते हैं, जिसे लेकर पहली लिस्ट को सार्वजनिक करने से पूर्व ऐन मौके पर उनका नाम लिस्ट से हटाया गया। वर्तमान में जिन नामों पर पार्टी हाईकमान में अधिक मंथन चल रहा है उनमें वर्तमान विधायक के अलावा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, उमेश शर्मा, कमल मुनि और हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट शामिल है, इन्हीं चेहरों में से किसी एक को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना चेहरा बनाएगी। जोकि शनिवार देर शाम तक 11 छूटे विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची में शामिल कर लिया जाएगा।

To Top