लालकुआं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समेत क्षेत्र के एक दर्जन कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल भट्ट तिलकधारी के नेतृत्व में एक दर्जन कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे गोपाल भट्ट तिलकधारी ने कहा कि विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में गौलापार क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्र बल्लभ भट्ट, खैरानी बिंदुखत्ता के गिरीश चंद्र पांडे, घोड़ानाला के दिनेश चंद्र पांडे, हीरा बल्लभ उप्रेती घोड़ानाला, गंगा दत्त भट्ट तिवारी नगर, हरिओम कोरी घोड़ानाला, एडवोकेट ललित कोरी, राकेश सिंह और सुनील यादव शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र की जनता मोदी सरकार के कार्यों से अत्यधिक खुश है, तथा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट भारी मतों से विजई होकर पुनः नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र से सांसद बनेंगे।