उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए तटबंधों के तार चोरी कर उन्हें बेचने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़………….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………

लालकुआं। बिंदुखत्ता में गौला नदी के किनारे बनाए गए तटबंध से तार काटकर लोग औने-पौने दामों में कबाड़ी को बेचकर जहां गौला नदी के किनारो को कमजोर कर रहे हैं, वहीं स्वयं बिंदुखत्ता के निवासी होकर थोड़े फायदे के लिए अपनी ही जमीन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इन संगीन मुकदमों में वांछित चल रहे इस क्षेत्र के निवासी इन पांच लोगों को पुलिस ने इस तरह दबोचा.............. पढ़े विस्तृत खबर............

विदित रहे कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के प्रयासों से राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से बिंदुखत्ता में गौला नदी के किनारे तटबंध का निर्माण कराया है, परंतु वही के कुछ चंद लोग अपने थोड़े फायदे के लिए हजारों लोगों की जान जोखिम में डालने का कार्य करते हुए इन तटबंधों के तार तोड़कर बेचने में लगे हुए हैं। आज विधायक प्रतिनिधि सोनू पांडे सहित क्षेत्र के कुछ जागरूक युवाओं ने तटबंध के तार चोरी कर कबाड़ी को बेचते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया, जिन्हें बाकायदा कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया, साथ ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है।

To Top