उत्तराखण्ड

घूमने का शौक सवार हुआ तो दो युवतियां तीन युवकों को लेकर मोटरसाइकिल से नैनीताल को चल पड़ी…… पढ़ें फिर क्या हुआ

भीषण गर्मी से जीना मुहाल हो गया है कई घरों के युवक-युवती भी बिना परिवार को बताए नैनीताल घूमने आने लगे हैं। मामला इतना बढ गया कि परिवार ने उनकी गुमशुदगी तक दर्ज करा दी,

ऐसा ही एक मामला थाना कालाढूंगी क्षेत्र में देखने को मिला है। राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चैकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के थाना भोजपुर क्षेत्र से आर रहे दो वाहन मोटर साईकिलो पर तीन लडके व दो लडकीया आ रही थी जिन्हे कानि0 राजकुमार व कानि0 नसीम अहमद द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उपरोक्त वाहनो पर सवार होकर बाजपुर की तरफ से नैनीताल की तरफ आ रहे वाहनो को रोककर पूछताछ की गयी तो नाम क्रमशः लडकियाँ 1- निकिता 2- सरिता व तीन लडके 1- प्रदीप कुमार 2- मुकेश कुमार, 3- गौतम उपरोक्त सभी के पूछताछ की गयी तो उपरोक्त सभी ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताये नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे जिनके परिजनो से सम्पर्क किया गया तो परिजनो द्वारा बताया गया कि उपरोक्त बच्चे बिना बताये घर से चले गये है जिनकी सूचना थाना भोजपुर में दी गयी है परिजनों को सूचना देकर थाना कालाढूंगी पर बुलाकर उक्त लडकी 1- निकिता व 2- सरिता तथा तीनो लडके 1 प्रदीप कुमार 2- मुकेश कुमार 3- गौतम सकुशल उनके सुपूर्द किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top