लालकुआं। नगर से रुद्रपुर की ओर बाइक द्वारा जा रहे युवक को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बीच सड़क में अचेत अवस्था में पड़े युवक को स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीर हालत में चिकित्सालय को ले जाया गया है। युवक के सिर में हेलमेट होने के बावजूद गंभीर चोट पहुंची है, साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, काफी देर तक स्थानीय राहगीर उक्त युवक को सड़क में देखते रहे, बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उठाकर अस्पताल भिजवाया, अर्ध मूर्छित अवस्था में युवक ने अपना नाम गोविंद जीना निवासी रुद्रपुर बताया, साथ ही उसकी उम्र 30 से 32 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है, घायल युवक की मोटरसाइकिल भी स्थानीय पुलिस कर्मियों ने स्थानीय कोतवाली में पहुंचाई जा रही है, घटना आज बुधवार की रात्रि लगभग 11:45 की है।