उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन और आबकारी विभाग ने शराब की दुकान तत्काल प्रभाव से बंद कराई :-

हल्द्वानी। नशे के बढ़ते प्रचलन से देवभूमि में महिलाएं आंदोलन पर आमादा है, वही नशे का प्रभाव कम होता नहीं दिख रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभाग एवं प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जहां शराब को लेकर जनता में असंतोष हो वहां उक्त दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश के अनुपालन में चोरगलिया क्षेत्र में हाल ही में खोली गयी देशी मदिरा विक्रय केंद्र को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दुकान का अनुज्ञापन भी समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी क्षेत्र के बरेली रोड में युवक की बेरहमी से की हत्या……. क्षेत्र में सनसनी…..

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे स्टॉक का परीक्षण किया गया और बचे हुए स्टॉक को सुरक्षित रूप से हटाकर नियमानुसार स्थानांतरित करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तीन चौकिया को खामोश करने वाली देवभूमि उत्तराखंड की नेहा को सेनाध्यक्ष ने किया सम्मानित……..

अधिकारियों ने मौके पर ही दुकान का संचालन पूर्ण रूप से बंद करा दिया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय जनभावनाओं के मद्देनज़र और वर्तमान आबकारी नीति के अनुरूप की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी जनहित और नियमों के अनुसार ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

To Top