लालकुआं। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लालकुआं की नाबालिग घर की दहलीज पार कर करीब 80 किलोमीटर दूर पहाड़ के एक होटल में काम करने वाले युवक के पास पहुंच गई।
लोकेशन के आधार पर लालकुआं पुलिस ने दोनों को पकड़ने को घेराबंदी की तो दोनों पुलिस से बचने को समीपवर्ती जंगल की ओर भाग गए हालांकि, पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से बाद में दोनों को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल के अनुसार नाबालिग को लालकुआं पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर चमड़ियां क्षेत्र में एक किशोरी के साथ होटल में कार्य करने वाले युवक को कोसी नदी
की ओर दौड़ते देख लोग सकते में पड़ गए। खैरना चौकी पुलिस की टीम ने घेराबंदी की तो दोनों हाईवे से सटे गांव के जंगल की ओर भाग निकले। सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों के सक्रिय होने पर पुलिस टीम ने दोनों को जंगल क्षेत्र में पकड़ लिया। दोनों को खैरना चौकी लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई और लड़की लड़के से मिलने को अपने घर से कॉलेज जाने का बहाना कर करीब अस्सी किलोमीटर दूर चमड़ियां क्षेत्र में
पहुंच गई। युवक चमड़ियाँ क्षेत्र में स्थित एक होटल में कार्यरत हैं। किशोरी के पहुंचने के बाद मामले का खुलासा होने पर दोनों भागने के फिराक में थे। पुलिस ने मसक्कत के बाद उन्हें दबोच लिया। इधर किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।





