उत्तराखण्ड

चाय बनाने और गोलगप्पे खिलाने के बाद अब हरदा तलने लगे टिक्की, देखिए किस अंदाज में उन्होंने खिलाई टिक्की….. देखें वीडियो

अपने अनोखे अंदाज के लिए हरदा उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है, 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद हरदा अब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के घर घर जाकर उनका आभार जताने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एडवोकेट को उत्तराखंड सरकार ने नियुक्त किया नैनीताल हाईकोर्ट में विधि अधिकारी.............. लगा बधाइयों का तांता.................

इसी दौरान आज गौलापार में एक विवाह समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विवाह समारोह में लगे टिक्की के पंडाल में कारीगर को हटाकर स्वयं टिक्की बनाने का जिम्मा संभाल लिया, और बारातियों तथा घरातीयो के साथ-साथ कांग्रेसियों को भी टिक्की बनाकर परोसने लगे, इस दौरान वह अपने मुख से टिक्की खा लो टिक्की खा लो भी कह रहे थे, यह देख कर बारात में मौजूद सभी लोग आनंदित हो उठे।

To Top