उत्तराखण्ड

बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ बिंदुखत्ता क्षेत्र में की छापेमारी, एक क्लीनिक सीज, 2 का चालान, 3 को अल्टीमेटम….. देखें वीडियो

लालकुआं। 2 दिन पूर्व झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से लिए गए सिरप के पीने से तबीयत बिगड़ने के बाद हल्द्वानी एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती 4 बच्चों में से एक बच्चे की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बिंदुखत्ता क्षेत्र में जगह-जगह खुले झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिको में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान अधिकांश झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक समेट कर गायब हो गए, जबकि इस तरह का एक क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया।


अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत के नेतृत्व में बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के यहां चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान संजयनगर क्षेत्र में क्लिनिको में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जहां एक निजी चिकित्सक की दुकान पर एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगा हुआ था, जैसे ही छापामार टीम ने उक्त चिकित्सक से पूछताछ की तो वह बोर्ड फर्जी निकला। सुविधा क्लीनिक के नाम से खोली गई दुकान में बैठे चिकित्सक डॉ प्रशांत के पास कोई डिग्री ही नहीं थी, तथा उक्त क्लीनिक के आसपास ग्लूकोस की बोतलें व इंजेक्शन के सिरिंज पड़े हुए थे, जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉ रश्मि पंत ने उक्त चिकित्सक का 20 हजार रुपए का चालान किया, तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त क्लीनिक को सील कर दिया। तथा चिकित्सक को निर्देश दिए कि वह अपने संपूर्ण कागजातों के साथ 3 जून तक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय नैनीताल में संपर्क करें। अन्यथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। संजयनगर द्वितीय में ही एक अन्य निजी चिकित्सक के क्लीनिक में जैसे ही छापामार टीम पहुंची तो इससे पूर्व ही वह प्रतिष्ठान बंद कर लापता हो गया। छापामार दल को क्लीनिक के आसपास भारी संख्या में ग्लूकोज की बोतल व इंजेक्शन के सिरिंज बरामद हो गए, जिसके बाद उन्होंने उक्त क्लीनिक का भी 20 हजार रुपए का चालान करते हुए उक्त दुकान में नोटिस चस्पा किया है, जिसमें क्लीनिक स्वामी से 3 जून तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद छापामार दल काररोड क्षेत्र में पहुंचा तो वहां भी निजी क्लिनिको के संचालक अपनी दुकानें बंद कर लापता हो चुके थे। यहां भी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत ने काररोड स्थित जोशी क्लीनिक के संचालक से अपने कागजातों के साथ 3 जून तक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचने के दूरभाष पर सख्त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


इस दौरान छापा मारने वाली टीम में खंड चिकित्साधिकारी हल्द्वानी ब्लॉक डॉ हरीश चंद्र पांडे, लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ लव पांडे, डॉ एके दीक्षित, हल्द्वानी से आए डॉ राहुल लशपाल, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, लालकुआं कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी सहित भारी संख्या में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक की दुकान में छापा मारती अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत व अन्य

To Top