उत्तराखण्ड

2 रुपये रेट कम होने के बाद खनन व्यवसाईयों ने इस स्टोन क्रेशर में घुसकर काटा बवाल………… किया पुतला दहन……….

लालकुआं। खनन व्यवसाईयों ने मोटाहल्दू स्थित एक स्टोन क्रेशर में जाकर जबरदस्त प्रदर्शन एवं उनके क्रशर संचालक से तीखी नोंकझोंक के बाद स्टोन क्रेशर संगठन का पुतला दहन किया।
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में देर शाम मोटाहल्दू स्थित एक स्टोन क्रेशर के मुख्य द्वार के समक्ष क्षेत्र के स्टोन क्रशरों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए वाहन स्वामियों ने क्रेशर एसोसिएशन का पुतला दहन किया, इस दौरान उनकी स्टोन क्रशर के स्वामी से तीखी नोंक झोंक हुई, इस दौरान मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने किसी तरह समझबुझा कर वाहन स्वामियों को वापस लौटाया। स्टोन क्रशरों द्वारा खरीद रेट में 2 रुपये कम करने से वाहन स्वामियों में जबरदस्त असंतोष व्याप्त हो गया है।

To Top