अंतरराष्ट्रीय

भारत में भूकंप के तेज झटके आने से आधी रात बाद मची अफरा-तफरी…… लोग निकले घरों से बाहर…… नेपाल था केंद्र बिंदु…… तीव्रता 6:3 मापी गयी…… देखें वीडियो

मंगलवार की रात 1:58 पर बेहद जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, झटके इतने तगड़े थे कि लोग नींद में होने के बावजूद घर से बाहर निकल गए। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए 1:58 पर लगभग 5 सेकंड तक बड़ी ही तेजी के साथ यह झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इस भूकंप के झटकों से कितना जान माल का नुकसान हुआ है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह भूकंप भारत, नेपाल एवं चीन में आया है, जिसकी तीव्रता 6:3 मापी जा रही है, और इसका केंद्र नेपाल को बताया जा रहा है। भूकंप से हुए नुकसान के बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है परंतु अर्ध रात्रि को अचानक आए इस भूकंप ने सभी को डरा कर रख दिया है।

To Top