हल्द्वानी। नगर के मुखानी में एक पति पत्नी की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और पत्नी की मौत के पांच दिन बाद इस दुनिया को छोड़कर चल दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला आदर्श कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय माधवी सुयाल रक्षाबंधन के दिन सड़क हादसे में घायल हो गई थी, उनका इलाज चल रहा था, और माधवी का 22 अगस्त का निधन हो गया था. पत्नी माधवी की मौत के बाद से 65 वर्षीय पति पूरन चंद्र सुयाल को ऐसा सदमा लगा कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाए, पत्नी की मौत के पांचवें दिन अचानक उनकी भी मौत हो गई. परिवार वालों के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन पहले माधवी सुयाल अपने भाई को राखी बांधकर बेटे के साथ वापस लौट रही थी। रास्ते में चक्कर आने की वजह से वह चलती बाइक से नीचे गिर गईं. उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद से पति पूरन चंद्र सुयाल सदमे में रहने लगे. उनके बेटे मोहन चंद्र सुयाल ने बताया कि मां के देहांत के बाद पिता ने खाना-पीना भी बहुत कम कर दिया था. बीते दिन पिता की अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।