Uncategorized

लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में पुनः कोरोना कहर, 23 लोग निकले संक्रमित, प्रशासन ने बनाया माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन….. पढ़ें कहां निकले अधिक केस…..

लालकुआं। क्षेत्र में कोरोना का कहर अब भी जारी है गुरुवार को जहां सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 16 श्रमिक कोरोना संक्रमित निकले हैं। वही लालकुआं नगर में 5, जबकि हल्दूचौड़ में दो संक्रमित पाए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन भी बनाया गया है। जहां सुरक्षा बल का पहरा लगाते हुए कोविड नियमों का पालन करने एवं बिना अनुमति घर से न निकलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दु के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 23 लोगों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगालते हुए सभी को होम आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा और सख्ती कर दी गई है। बाहर से आने वाले सैलानियों की पूरी तरह कोरोना की जा रही है।

कोरोना के प्रकोप के चलते लालकुआं, हल्दुचौड़ व बिंदुखत्ता में इस बार नहीं होगा उत्तरायणी महोत्सव, लालकुआं में लोहड़ी कार्यक्रम भी स्थगित

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लालकुआं, बिंदुखत्ता व हल्दुचौड़ में लगने वाले उत्तरायणी व लोहडी मेले स्थगित किये गये है।
विगत कई वर्षों से लालकुआं और बिन्दुखत्ता में उत्तरायणी मेला का आयोजन किया जाता रहा है। 3 दिन तक चलने वाले इन मेलों में उत्तराखंड के लोक कलाकारों को बुलाया जाता था। वही लोहड़ी के दिन श्री गुरुद्वारा प्रांगण में भी कार्यक्रम होता था, जहां लोहड़ी जलाने के साथ-साथ पंजाब से आए कलाकारों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता था तथा अंत में प्रसाद वितरण भी किया जाता था।
वहीं हल्दुचौड़ में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता था। हल्दुचौड़ में तो इस बार भी मेला आयोजन की पूरी तैयारी थी। लेकिन कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को देखते हुए मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त पारंपरिक त्योहार स्थगित होने से क्षेत्रवासियों में निराशा छाई हुई है, उनका कहना है कि पिछली बार भी कोरोना के चलते उक्त उत्तरायणी पर्व के आयोजन नहीं हो सके। तथा इस वर्ष भी क्षेत्रवासियों को उत्तरायणी कौतिक से महरूम होना पड़ा है।

To Top