उत्तराखण्ड

रेलवे के मृतक ठेका श्रमिक के परिजनों का ऐलान:- रविवार की प्रातः तक नहीं दिया गया मुआवजा तो ऐसा खतरनाक उठाएंगे कदम

लालकुआं। रेलवे के ठेका श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा रेलवे के उक्त मृतक से संबंधित कार्यालय के समक्ष शव रखकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद स्थिति और विकराल हो गई। वहां पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि रविवार की प्रात तक ठेकेदार द्वारा मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो शव को रेलवे ट्रैक के ऊपर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी विधायक नवीन दुम्का ने मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर आशुतोष पंत को भी दूरभाष पर दे दी है। मंडल रेल प्रबंधक ने क्षेत्रवासियों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कल प्रातः तक संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुला कर मुआवजा दिलवाया जाएगा। देर रात तक धरना स्थल पर विधायक नवीन दुम्का, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, कांग्रेसी नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, इमरान खान, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, संजीव शर्मा सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद थे। इधर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी के चौकी प्रभारी सहित सिविल पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे। जैसे-जैसे शव रखकर उक्त धरना प्रदर्शन का समय बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे जनता का आक्रोश भी तेजी से उग्र होता जा रहा है, क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिवार एवं प्रदर्शनकारियों के लिए टेंट, चाय व रात्रि में कड़ाके की सर्दी से निबटने के लिए कंबल की व्यवस्था कराई। इधर देर रात तक धरना स्थल पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक और जीआरपी के चौकी प्रभारी द्वारा मृतक राजकुमार के साथ घटना के समय मौजूद चारों साथी कर्मचारियों एवं ठेकेदार के मुंशी को वहां पर लाकर उनका मृतक के परिजनों से आमना-सामना कराया गया। देर रात्रि तक उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से वाद विवाद जारी था। तथा मृतक के परिजन इस बात पर अड़े हुए थे कि यदि प्रातः तक उन्हें 10 लाख रुपए मुआवजा नहीं दिया गया तो वह रेलवे ट्रैक पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर देंगे। तथा रेल यातायात रोक देंगे।

To Top