अंतरराष्ट्रीय

भारत और नेपाल के बीच एक और हुआ महत्वपूर्ण करार, आज से दोनों देशों के लोग उठाएंगे इस करार का आनंद…. पढ़ें खबर

भारत यात्रा में आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ भारत सरकार ने एक सराहनीय करार किया है जिसमें आठ साल बाद भारत और नेपाल के बीच एक बार फिर से रेल सेवा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल सेवा का उद्घाटन किया। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। 3 अप्रैल (आज) से आमजन इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि भारत और नेपाल के बीच शुरु हुई रेल कुल 34.9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा में जयनगर से कुर्था की यात्रा के बीच कुल 9 स्टॉपेज होंगे। बिहार के जयनगर से चने के बाद ट्रेन इनरवा रुकेगी और फिर अगला स्टेशन खजुरी पड़ेगा। खजुरी से महिनाथपुर, महिनाथपुर से वैदही, वैदही से परवाहा, परवाहा से जनकपुर और जनकपुर से कुर्था जायेगी।

To Top