लालकुआं। क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति बीएल पटवारी के रुद्रपुर स्थित प्रतिष्ठान में आयोजित श्याम गुणगान महोत्सव के दौरान विभिन्न शहरों से आए कलाकारों ने अपने सुंदर एवं भव्य भजनों से क्षेत्रवासियों को भक्ति रस में पूरी तरह मंत्रमुग्ध होने पर बाध्य कर दिया।
महोत्सव का विधिवत् दीप प्रज्वलित कर उद्योगपति बीएल पटवारी, धर्मपत्नी इंद्रा पटवारी, पुत्र सुमित पटवारी,अमित पटवारी और करण पटवारी समेत पूरे परिवार ने शुभारंभ किया। सबसे पहले प्रसिद्ध कलाकार किरण शर्मा ने भगवान गणेश की स्तुति कर विधिवत भजनों का शुभारंभ किया, इसके बाद खाटू वाले श्याम, भगवान राम, बजरंगबली सहित विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित भजनों को सुना कर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कलाकार अमन सांवरिया ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर धूम मचा दी, अमन सांवरिया ने तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है,
कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनों है और बाबा तुमसा दयालु देव दूजा नही है, समेत डेढ़ दर्जन भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
आधी रात के बाद आए प्रसिद्ध कलाकार प्रमोद त्रिपाठी ने वो रहता अकेला वीराने में, भोला नाचे मेरा शमशानो में, है स्वर्ग सी खाटू नगरी तारण हारा है श्याम, मैया रानी मुझे तेरी कृपा चाहिए, इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते है, तेरे हाथ की कठपुतली मैं तेरे हाथो झुनझुना, बाबा श्याम के दरबार में मची रि होली, श्याम के बिना तुम आधी तुम्हारे बिना श्याम आधे,
देना नाथ मेरी बात और होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में, सहित कई भजनों को गाकर प्रातः तक खूब वाह वाही लूटी, इसके बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया, तथा उक्त धार्मिक अनुष्ठान के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बीएल पटवारी ने सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।