हल्द्वानी। घर से संगीत क्लास को निकली नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप टेंपो चालक पर लगा है। वह नाबालिग को टेंपो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग घर से पियानो सीखने के लिए संगीत क्लास जाती थी। पुलिस के अनुसार, नाबालिग मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। वह घर से संगीत क्लास के लिए निकली थी। मंगलपड़ाव से वह शाम करीब छह बजे टेंपो में सवार हुई, लेकिन चालक उसे क्लास ले जाने के बजाय एमबी इंटर कालेज के पास सुनसान स्थान पर ले गया। आरोप है कि वहां नाबालिग से दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित दुष्कर्म के बाद नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया। वहीं, जब नाबालिग घर पहुंची तो उसने पूरी घटना स्वजन को बताई, जिसके बाद स्वजन नाबालिग संग कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान लाइन नंबर पांच बनभूलपुरा निवासी मो. नदीम के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।