पंतनगर टोल प्लाजा कर्मियों पर वाहन स्वामी ने लगाया अतिरिक्त शुल्क नहीं देने पर मारपीट का आरोप, प्रधानमंत्री पोर्टल में की शिकायत
लालकुआं। पंतनगर के समीप स्थित टोल प्लाजा कर्मियों पर एक गाड़ी मालिक ने अतिरिक्त शुल्क नहीं देने पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही पंतनगर थाने में तहरीर जल्द देने की बात कही है।
गाड़ी मालिक गोविंद चौबे का कहना है कि एनएच 109 के पंतनगर के समीप स्थित रोड टोल गेट में लालकुआं से देहरादून को सामान ले जा रही गाड़ी यूके04सीसी:-0091 को रात 11 बजे टोल गेट के स्टाफ द्वारा ओवरलोड होने पर ड्राइवर से अतिरिक्त पैसे देने की मांग की गई, जिसके बाद मौके पर गाड़ी मालिक बिंदुखत्ता निवासी गोविंद चौबे पहुंचे और उन्होंने अतिरिक्त पैसे लेने का विरोध किया। गाड़ी मालिक का आरोप है कि टोल स्टाफ द्वारा उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी, आरोप है कि टोल प्लाजा में अचानक 15 से 20 लोग एकत्र होकर मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल गाड़ी मालिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मौके पर गाड़ी मालिक ने बताया कि उसने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ प्रधानमंत्री पोर्टल में भी शिकायत की है, तथा वह स्वास्थ्य ठीक होने पर पंतनगर थाने में भी प्राथमिक की दर्ज कराएंगे। इधर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक विकास मित्तल ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, वह पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त कर इसकी जांच कराएंगे। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है, यदि पीड़ित पक्ष द्वारा मामले में तहरीर दी जाती है तो पुलिस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायेगी।
