लालकुआं। इन दिनों साइबर जालसाजो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने लालकुआं की दुकानों के आगे दीवारों में पोस्टर चिपका दिए हैं, जिनमें जनधन योजना के तहत लोन देने की गारंटी दी जा रही है, जिसका हेडिंग “लोन ही लोन” रखा गया है, इसके साथ ही इस पोस्टर में धोखेबाजों से सावधान स्लोगन भी दिया गया है। ताकि लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाए, यह पोस्टरबाज जालसाज जरूरतमंद एवं बेरोजगारों को निशाना बना रहे हैं, तीन दिन पूर्व नगर के वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार में लगाए गए उक्त पोस्टर को देखकर लालकुआं के वरिष्ठ ठेकेदार गंगा पाठक इनके जाल में फंस गए थे, तथा पहले 1250 रुपये का रजिस्ट्रेशन करने के बाद साढ़े 7 हजार रुपए उनके अकाउंट में डाल दिए,
उसके बाद आज रेलवे कॉलोनी में निवास करने वाले वीर सिंह ने भी उक्त पोस्टर को देखकर लोन लेने की इच्छा जताते हुए दिए गए नंबरों में फोन किया तो उक्त जालसाज ने 1250 रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए, अब वह वीर सिंह से साढ़े 7 हजार रुपए और मांग रहा है, वीर सिंह द्वारा इसी बीच सोशल मीडिया में पहाड़ वार्ता की खबर का संज्ञान लेकर पहाड़ वार्ता के संवाददाता को फोन किया तो संवाददाता द्वारा उन्हें उक्त अकाउंट में पैसा ना डालने की नसीहत दी, जिससे और अधिक पैसा उक्त अकाउंट में वह नहीं डाल पाए तथा बड़ी ठगी से बच गए। इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल का कहना है कि यदि ठगी का शिकार कोई व्यक्ति इस मामले में पुलिस को लिखित सूचना देता है तो पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं क्षेत्र में उक्त जालसाजो ने जगह-जगह इस तरह के पोस्टर चिपका कर लोगों को जाल में फंसाने का षड्यंत्र रचा है।
फाइल फोटो- जलसाजो द्वारा लालकुआं में चिपकाया गया लोन संबंधी पोस्टर
