लालकुआं। हल्दूचौड़ में अध्यापिका की कार स्कूटी से भिड़ने के बाद हुए विवाद के उपरांत मामले में क्रॉस एफआईआर हुई है, अब दोनों वाहनों का टेक्निकल मुआयना किया जाएगा, तथा दोनों वाहनों को कानून की लंबी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
लालकुआं पुलिस ने काठगोदाम शीशमहल में रहने वाली एक अध्यापिका की शिकायत पर स्कूटी सवार दो लड़कियों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाडाग्राम बिंदुखत्ता को गत 4 अप्रैल को जा रही सहायक अध्यापिका की कार प्रातः लगभग पौन आठ बजे डूंगरपूर पहुँची तो उनकी कार स्कूटी सवार दो लड़कियों से भिड़ गई, स्कूटी गिरने पर दोनों युवतियां भी सड़क पर गिर पड़ी और चोटिल हो गई, इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और युवतियों ने लालकुआं कोतवाली में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब अध्यापिका ने भी लालकुआं कोतवाली में स्कूटी सवार युवतियों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि स्कूटी और कार भिड़ंत के मामले में युवतियों के बाद अध्यापिका ने भी क्रॉस एफआईआर कराई है। अब दोनों वाहनों का टेक्निकल मुआयना कराया जाएगा, तथा मामले की पुलिस जांच भी होगी।
डूंगरपुर के पास हुई स्कूटी सवार युवती से भिड़ंत मामले में बिंदुखत्ता की कार सवार अध्यापिका ने भी कराई क्रॉस एफआईआर
By
Posted on