उत्तराखण्ड

सावधान:- प्लास्टिक और पॉलिथीन पर लगा सख्त प्रतिबंध, आज से होगी छापेमारी, पढ़े किस पर कितना पड़ेगा जुर्माना……

लालकुआं। यहां उत्तराखंड शासन द्वारा पॉलिथीन उन्मूलन के लिए उठाए गए सख्त कदमों के तहत पॉलिथीन के उत्पादनकर्ता पर 5 लाख, परिवहनकर्ता पर 2 लाख, खुदरा विक्रेता 1 लाख और उपयोग करने वाले पर पहली बार में 100 रुपये जुर्माना तत्काल प्रभावी रूप से लागू करने को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा बुलाई गई व्यापारी प्रतिनिधियों, फड़ एवं अन्य ठेली व्यवसायियों को निर्देशित किया कि तत्काल पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दें, आज बुधवार से नगर पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
नगर पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा शासनादेश जारी करते हुए राज्य के पुलिस प्रशासन एवं तमाम नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दें, इसके लिए जरूरत पड़ने पर उत्पादनकर्ता से लेकर बिक्री और उपयोग करने वाले तक ताबड़तोड़ जुर्माने लगाते हुए हर हाल में पॉलिथीन का प्रयोग बंद करवाएं। शासनादेश में कहा गया है कि जिस स्थान पर पॉलिथीन का उत्पादन किया जा रहा है उस कंपनी में 5 लाख जुर्माना, जो उक्त पॉलिथीन का परिवहन कर रहा है उस पर 2 लाख रुपया तथा खुदरा विक्रेता पर 1 लाख व उपयोग करने वाले ग्राहक से पहली बार 100 रुपये जुर्माना वसूला जाए तथा उक्त जुर्माने के बाद उत्पादन से लेकर उपयोग करने वाले तक यदि पुनः पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हैं तो जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाए। उक्त सख्त शासनादेश को सरकार द्वारा तत्काल क्रियान्वित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब जानबूझकर या अनजाने में प्लास्टिक, थर्माकोल, स्टायरोफोम का सामान, क्रय- विक्रय, उत्पादन, आयात, भंडारण, उपयोग व आपूर्ति संपूर्ण उत्तराखंड में नहीं की जा सकती है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा प्लास्टिक की पानी की बोतल से लेकर प्लास्टिक के चम्मच, दोने, प्लेटों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है। इस पर भी पूरी प्रक्रिया जुर्माने की लागू होती है, उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, व्यापारी प्रतिनिधियों और फड़ व ठेले वालों से कहा कि वह तत्काल प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दें। बुधवार से नगर पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे क्षेत्र में छापेमारी की जाएगी। जिसमें शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत जुर्माने किए जाएंगे। उन्होंने तत्काल पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के निर्देश दिए।
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने नगर वासियों से आह्वान किया कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पंचायत का सहयोग करें। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लालकुआं शहर को और अधिक सुंदर बनाने में नगरवासियों एवं व्यापारी वर्ग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बैठक में नगर पंचायत के सभासद हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, संजय अरोरा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष भुवन पांडे, नगरीय फेरी उप समिति के अध्यक्ष संदीप मदान, महामंत्री राम कैलाश, सहित कई वेंडर, नगर पंचायत के लिपिक दीप लोहनी, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, सोनू भारती, मोनू रजवार और महेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी व अन्य लोग मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं नगर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित करते पदाधिकारीगण

To Top