Uncategorized

प्रतिस्पर्धा:- लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बेरीपड़ाव मतदान केंद्र में इस बात को लेकर भिड़े कांग्रेसी और भाजपाई

उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान दोपहर को बेरी पड़ाव प्राथमिक विद्यालय रेलवे क्रासिंग के समीप बने पोलिंग बूथ पर फ्लेक्सी एवं टेंट हटाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यही नहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और देख लेने की धमकी तक दी गई। मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। तथा उन्हें सख्त हिदायत दी, इसके बाद सरकारी महकमे और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों दलों द्वारा लगाई गई फ्लेक्सीया हटा दी गई, विवाद शांत हो जाने के बावजूद बेरी पड़ाव क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण किंतु शांत बनी हुई थी। तथा मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक चलती रही, तथा मतदाता दोनों पक्षों का विवाद देख कर आनंदित होते रहे।

To Top