उत्तराखण्ड

चलती कार से तमंचा लहराते हुए डांस करना इन चार युवकों को पड़ा महंगा…….. एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान और…….. देखें वीडियो……

हल्द्वानी । चलती कर में हाईवे में मस्ती करने के दौरान बाहर को तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अशोभनीय हरकत, शराब के नशे में वाहन चलाना व पिस्टल आकृति के लाइटर लहराकर हंगामा काटना युवकों को पड़ा भारी

तमंचे की नकल ने खिलाई, जेल की असल हवा

दिनाँक- 07.05.2025 को थाना रामनगर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेड़ा में सड़क पर एक कार में सवार कुछ युवक तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव कर रहे हैं, तथा एक युवक कार की खिड़की से हाथ निकालकर तमंचा जैसा कोई वस्तु लहरा रहा है।
इस संबंध में वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रकाश में आया, जिस पर SSP NAINITAL श्री प्रहलाद मीणा द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

प्राप्त निर्देशों के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी* के नेतृत्व में *पुलिस टीम तत्काल मौके पर* पहुंची और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम इस प्रकार बताया
  1. संदीप पुत्र नरेश शर्मा, निवासी ग्राम चाँदपुर, थाना भगतपुर, मुरादाबाद, उ.प्र.
  2. नीरज शर्मा पुत्र लीलाधर, निवासी उपरोक्त (चालक)
  3. बिट्टू चौधरी पुत्र अजय पाल, निवासी उपरोक्त
  4. नितिन पुत्र सतपाल सिंह, निवासी पैगाफातू, बनियाखेड़ा, चंदौसी, उ.प्र.
    चैकिंग के दौरान कार की सीट कवर में से तमंचा जैसी आकृति वाला एक लाइटर बरामद हुआ। कार चालक नीरज शराब के नशे में पाया गया, तथा अन्य तीनों व्यक्ति भी शराब का सेवन किए हुए थे।
    गाड़ी में अशोभनीय हरकतें की व अपने कपड़े उतारकर शोरगुल मचाया, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो रही थी।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्पा सेंटर चलाने वाले युवती समेत तीन लोगों पर दुकान मालिक ने लगाया एक करोड़ से अधिक रूपए हड़पने का आरोप..... मुकदमा दर्ज.......

कार चालक नीरज के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
शेष तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है, सभी द्वारा माफी भी मांगी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बंद घरों को खंगालने वाले दो शातिर बदमाश भारी मात्रा में सोने के जेवरातों के साथ चढ़े हल्द्वानी पुलिस के हत्थे...... एक 22 और दूसरा 34 मुकदमों में है वांछित...... देखें वीडियो....

नैनीताल पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर फैलाई गई आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पाकिस्तान से तनाव के बीच कल होगी देशभर में मॉक ड्रिल:- हमले के दौरान इस तरह होगा बचाव…….

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस

To Top