उत्तराखण्ड

हत्या में उम्र कैद की सजा प्राप्त कैदी का हल्द्वानी में जारी हो गया मृत्यु प्रमाण पत्र……. अन्य कई मामले भी होने की आशंका…. मुकदमे के बाद जांच शुरू….

हल्द्वानी । शहर में लगातार चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान कई हैरतअंगेज मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलिस प्रशासन को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है इसके बाद प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही संदिग्धों पर SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की बड़ी कार्यवाही भी चल रही है।

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र घोटाला उजागर, हत्या के आरोपी को मृत दिखाकर जारी किया गया था प्रमाण पत्र, FIR दर्ज

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर गहनता से कार्यवाही* करते हुए थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एक बड़े *फर्जीवाड़े का खुलासा* किया है।

 प्राप्त शिकायत के अनुसार, *बनभूलपुरा कब्रिस्तान कमेटी* के कुछ पदाधिकारियों द्वारा *मोटी रकम लेकर जीवित व्यक्तियों और अन्य राज्यों में मृत व्यक्तियों के नाम पर झूठी एवं कूट रचित रसीदें तैयार* कर हल्द्वानी नगर निगम से *फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी* कराए जा रहे थे।

 *जांच के दौरान एक चौंकाने वाला मामला* सामने आया जिसमें *एक हत्या का आरोपी जिसे माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा* दी जा चुकी है और जो *वर्तमान में जमानत* पर है को *मृत दिखाकर उसके नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी* किया गया।

*यह प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति* का था। *मामले के संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त संदिग्ध प्रकरणों की गहन जांच* के निर्देश दिए गए। *जांच में आरोपों की पुष्टि* होने पर नगर निगम हल्द्वानी को विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गई।

  उक्त मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु, श्री मनोज कांडपाल द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर *कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद एवं अन्य के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर पंजीकृत* की गई है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

👉 प्रेस बाईट

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में बृहद सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फर्जीवाड़ों जैसे—फर्जी प्रमाण पत्र, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं फर्जी रजिस्ट्री आदि के मामलों का संज्ञान में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के ट्रक मालिक ने पंतनगर टोल प्लाजा कर्मियों पर लगाया मारपीट का सनसनीखेज आरोप...... यह बोले अधिकारी..... देखें वीडियो......

इन मामलों में पुलिस द्वारा गंभीरता से गहन जांच की जा रही है। एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, जबकि अन्य मामलों की जांच प्रचलित है। जल्द ही अन्य मामलों में भी अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 *आमजन से अपील* है कि किसी भी प्रकार का संदेह होने पर संबंधित जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे किसी भी *फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं* किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

“हम सभी की सुरक्षा और सत्यता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”

प्रहलाद नारायण मीणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल

To Top