उत्तराखण्ड

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लालकुआं में गहराया पेयजल संकट…… पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि

लालकुआ क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते जहां विद्युत के लिए हाहाकार मच गया है, वही बिजली कटौती के चलते क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई है। बुधवार की प्रातः नगर वासियों के नलों में पेयजल नहीं आने से लोग परेशान हो गए, तथा दोपहर तक नगर में स्थित हैंडपंपों में पानी लेने वालों की भारी कतार लगी रही, जल संस्थान के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो उनका कहना था कि रात में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के चलते पेयजल के ओवरहेड टैंक में पानी नहीं भर पाया, इसके चलते प्रातः पेयजल आपूर्ति भंग हुई है, उन्होंने कहा कि लगातार रात भर विद्युत आपूर्ति मिलने के बाद ही प्रातः पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो पाती है।

To Top