Uncategorized

चर्चा:- लालकुआं सीट से एंनटाइम में प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने का मतलब

भारतीय जनता पार्टी चुनाव संचालन समिति ने विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड से 59 प्रत्याशियों के नामों की जहां घोषणा कर दी, वहीं एंनटाइम में लालकुआं सीट से प्रत्याशी का नाम नहीं लिया। जिससे पुनः चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस होने से पूर्व इंडिया टीवी चैनल के एंकर द्वारा बार-बार लालकुआं से नवीन दुम्का का नाम लिया जा रहा था। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो लालकुआं विधानसभा सीट से दावेदार का नाम ही नहीं आया। जबकि इधर विधायक नवीन दुम्का के घर में ढोल बजने लग गए थे। तथा कई नेताओं ने उनके नाम की पोस्ट फेसबुक में डालते हुए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। अब 59 नामों में लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

जानकार कह रहे हैं कि जब 59 लोगों की सूची में वर्तमान विधायक का नाम नहीं आया तो इसका मतलब टिकट कटना तय लग रहा है। अब लगता है दूसरी सूची आने का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल आज 59 लोगों की सूची में लालकुआं के साथ-साथ हल्द्वानी से भी किसी प्रत्याशी का नाम नहीं आ पाया है, जबकि नैनीताल से 2 दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्या को टिकट दे दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

अब पुनः लालकुआं विधानसभा सीट से तैयारी कर रहे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, वरिष्ठ युवा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, भाजपा नेता उमेश शर्मा, हिंदूवादी नेता कमल मुनि और सप्ताह भर पूर्व भाजपा में शामिल हुए डॉ मोहन सिंह बिष्ट की उम्मीद अब भी कायम है। इधर द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी, अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान, कपकोट से पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल गंगोलीहाट से मीना गंगोला और खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया। अब 11 विधानसभा सीटों पर भाजपा हाईकमान ने मंथन शुरू कर दिया है, दूसरी लिस्ट में ही इन सीटों के टिकट फाइनल होंगे।

To Top